How to breack windows7 administrator passwor
Hello दोस्तों आप का स्वागत है Com Tec में। इस ब्लॉग में आप को आसान शब्दों में अपने Problems को solve करने की ट्रिक बताऊंगा। जैसे की Computer , Hard disk , Laptop , Pen drive , Memory Card , Software आदि जैसी इस्तेमाल करने वाली चीज़ों में जो दिक्कते आती है उसे सही करने की आसान से आसान तरकीब बताऊंगा।
चलिए शुरू करते है इस टॉपिक को जो कि अक्सर हम सब के साथ ऐसी दिक्कतें अक्सर होती ही रहती है उन में से एक दिक्कत विंडोज 7 के एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड की भी है। अक्सर हम लोग पासवर्ड लगा कर भूल जाते है फिर हमको पासवर्ड न मिलपाने की वजह से अपने सिस्टम को फॉर्मेट करवाना पड़ता है और इस काम के लिए हमें दुकानदार को पैसे देने होते है और हमारा डेटा भी डिलीट हो जाता है। लेकिन जो तरीक़ा मै बता रहा हु उस से आप का कोई डेटा डिलीट भी नही होगा और फॉर्मेट करवाए बगैर आप अपना सिस्टम खोल भी लेंगे। आप का एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड भी टूट जाएगा।
सबसे पहले आपको अपने सिस्टम को दो या तीन बार shutdown करना होगा वोभी जब windows boot flag logo आ जाए जैसे इस फोटो में दिखाया गया है।
यह पेज आते ही सिस्टम को बंद कर के फिर से स्टार्ट करे। दो या तीन बार ऐसा करने से यह पेज आएगा।
इस पेज के ओपन होने पर आप को पहले ऑप्शन पर ( launch startup repair) पर क्लिक करदेना है। कुछ समय लगेगा इस प्रोसेस में। फिर एक पेज खुलेगा जो की रिस्टोर करने को कहेगा इसे हम cancel कर देंगे। और 5 मिनट या 10 मिनट भी लग सकता है। यह आप के सिस्टम के कॉन्फ़िगरेशन पर निर्भर करता है कि वह कितना जल्दी प्रोसेस को पूरा कर ले।
पूरा होजाने पर इस तरह का एक पेज ओपन होगा।
जब स्टार्टअप रिपेयर का ऑप्शन आ जाए तो उस पेज के निचे एक डाउन बटन बना होगा उसपर क्लिक करे।
स्क्रॉल कर के निचे आएं।
यहाँ आपको दो लिंक मिलेगा आखरी वाला लिंक क्लिक करे। एक पेज और खुलेगा। यहाँ पर आप को file पर क्लिक कर के save as करना होगा। सेव अस करते ही फिर से एक पेज खुलेगा।
इस पेज में आप को कंप्यूटर पर क्लिक करना है।
क्लिक करने पर इस तरह की ड्राइव ओपन होगी।
इस में से आप को वह drive ढूंढनी है जिसमे windows नाम का फोल्डर हो वह किसी भी ड्राइव में हो सकती है C , D , E , F , G या X ड्राइव में जा कर windows का फोल्डर ढूंढ कर ओपन करे और windows के फोल्डर अंदर System 32 नाम का फोल्डर ढूंढिए। मिलजाने पर ओपन करे और इस इमेज में दिया हुआ ऑप्शन उसे करे।
इस चित्र में फाइल ऑफ़ टाइप में आल डाक्यूमेंट्स सेलेक्ट करे और ऊपर के पेज में एक फाइल को सर्च करते जिसका नाम Utillman है मिल जाने पर उस फाइल को rename करे और नाम दें Utillman1 फिर एक फाइल और ढूंढनी है उसका नाम CMD है मिल जाने पर उसको रीनेम करे। उसका नाम Utillman करदे और निचे दिए गए cancel के बटन को दबाए। फिर सरे पेज को कट करे। आखिर में एक पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा are you sure you want to exit . इसको OK कर दे। अब हमारा सिस्टम restart होगा। और इस पेज पर आ जाएगा।
दर्शाये गए चित्र में जो सेटिंग है उसे ओपन करे। एक CMD का पेज ओपन होगा।
इस पेज में हमें टाइप करना है ( Control UserPasswords2 ) और एंटर करे। एंटर करते ही user account का पेज ओपन होगा।
इसमें reset password क्लिक करे और बिना कोई पासवर्ड डाले OK का बटन दबाएं। आप का password टूट चूका है अब आप सारे पेज को कट कर दे और चेक करे। पासवर्ड टूट गया है।
आखिर में मै इतना ही कहूंगा कि इस टॉपिक को सिर्फ education के लिए और ज़रूरत पड़ने पर अपने काम में लाने के लिए इस्तेमाल करें नाकि किसी की इजाज़त के बिना किसी के सिस्टम से खिलवाड़ करने के लिए करे यह अपराध माना जाता है। और Law के हिसाब से यह syber crime act के तहत सजा भी हो सकती है और जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है।
आशा करता हू यह टॉपिक आप सभी के लिए काफी मददगार साबित होगा। अगर आप सभी को इस टॉपिक के बारे में या इस से जुडी कोई बात करनी है तो आप comment में पूछ सकते है। धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ