फॉर्मेट ना होने वाली मेमोरी या पेनड्राइव को फॉर्मेट कैसे करे
Hello दोस्तों स्वागत है आप सभी का Com Tec में। कभी कभी देखा जाता है कि हमारी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड ना तो फॉर्मेट हो पाती है और ना ही ओपन होती है हालांकि फॉर्मेट करने के कई तरिके है और हम हर तरीका आज़मा कर देख लेते है फिर भी यह फॉर्मेट नही हो पाती है। अब एक तरीका सी.एम्.डी का है इस तरीके से फॉर्मेट कर सकते हैं। यह तरीक़ा पेन्ड्रीव को बूटेबल बनाने के भी काम आता है और आप की पेण्ड्रीव फॉर्मेट भी हो जाती है। आप जो पेण्ड्रीव या मेमोरी कार्ड फॉर्मेट करना चाहते है उसे लैपटॉप या कंप्यूटर में लगा कर देखें अगर कुछ इस तरह से एरर आता है
इस तरीके से अगर एरर आ रहा है तो आप को सी.एम्.डी के ज़रिये फॉर्मेट करना होगा। आप को जाना होगा रन कमांड पर : और टाइप करना होगा सी.एम्.डी। जो पेज खुलेगा वह यह है।
- टाइप DiskPart और एंटर करे
- टाइप List Disk एंटर करे
- टाइप Select Disk 1 एंटर करे
- टाइप Clean एंटर करे
- टाइप Create Partition Primary एंटर करे
- टाइप Select Partition 1 एंटर करे
- टाइप Active एंटर करे
- टाइप Format fs = NTFS quick एंटर करे
फिर थोड़ा समय लगेगा 100 % पूरा होने के लिए आप थोड़ा इंतज़ार करें। 100 % पूरा हो जाने के बाद आप की पेण्ड्रीव फॉर्मेट हो जाएगी। फिर टाइप करें :
- टाइप Assign एंटर करे
- टाइप Exit एंटर करे
- टाइप Exit एंटर करे
अब अपनी पेण्ड्रीव को चेक करे यह फॉर्मेट भी हो चुकी होगी और एरर भी ख़तम हो गया होगा।
आशा करता हु की यह जानकारी आप सभी के काम आये। और जो कमी हो वह हमें comment में जरूर बताएं। धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ